एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी एक्टिंग से काफी शोहरत हासिल की इंडियाहेराल्ड की रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस के पास चेन्नई में एक 4 बीएचके आलिशान घर है नयनतारा के इस घर की कीमत 102 करोड़ रुपए बताई जाती है उनके घर का लिविंग रुम काफी स्पेशियस है इसकी दीवारों को वाइट रंग के कलर किया गया है लिविंग रूम की ग्लास विंडो से बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है उनके इस आलिशान घर के फ्लोर को वुडेन से कवर किया गया है बच्चों के कमरों को भी काफी सुंदर तरीके से डेकोरेट किया गया है नयनतारा के घर के किचन को ब्राउन कलर के वुड से तैयार किया गया है एक्ट्रेस के कमरे में बनी विंडो से समंदर का आलीशान नजारा दिखता है