जवान एक्ट्रेस प्रियामणि ने अलग अलग फिल्म इंडस्ट्रीज में काम किया है

ऐसे में प्रियामणि को हर जगह जाकर कुछ कमेंट्स का सामना करते रहना पड़ा है

इन कमेंट्स से तंग आकर अब प्रियामणि ने एज और बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की

प्रियामणि ने उन कमेंट्स पर उंगली उठाई जो सीधा महिलाओं पर ताने के तौर पर कसे जाते हैं

उन्होंने कहा-जब मर्द ओल्ड होते हैं तो कोई उन्हें नहीं बताता कि आप 40 या 50 के हो गए हैं

जब महिलाएं 30 -35 की हो जाती हैं तो उन्हें आंटी कहकर पुकारा जाने लगता है

खैर जो ऐसा करते हैं उन्हें शायद अभी ये रिलाइज नहीं है कि वे भी कभी उम्र के इस पड़ाव से गुजरेंगे

ऐसे में ऐसे लोगों को तवज्जो देने की खासा जरूरत नहीं है

जो लोग बॉडी शेमिंग करते हैं उन्हें इग्नोर कीजिए मैं खुद पर बहुत गर्व करती हूं कि मैं 39 की हूं

और बेहद खूबसूरत और आकर्षक हूं