शाहरुख की जवान को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं

Sacnilk के मुताबिक, 50 वें दिन फिल्म ने 15 लाख का कलेक्शन किया

लेकिन, पिछले सात हफ्तों में फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया है

जवान ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़ का कलेक्शन किया

दूसरे हफ्ते फिल्म ने 136.1 करोड़ रुपये कमाए

तीसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 55.92 करोड़ रुपये हुआ

चौथे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 35.63 करोड़ रुपये रहा

पांचवें हफ्ते जवान ने 9.71 करोड़ रुपये कमाए

छठें हफ्ते शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन 10.79 करोड़ रुपये हुआ

50 दिनों में जवान का टोटल कलेक्शन 639.75 करोड़ रुपये हो गया