साउथ के ये डायरेक्टर्स अपनी हिट मूवीज के लिए जाने जाते हैं न सिर्फ साउथ पर बॉलीवुड में भी इनकी मूवीज ने खूब धमाल मचाया है साउथ से बॉलीवुड तक हिट रहे इन डायरेक्टर्स के नाम जाने संदीप वंगा रेड्डी की कबीर सिंह सुपर हिट रही वही एटली की जवान ने तो रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए प्रियदर्शन ने भी हेरा फेरी, हंगामा जैसी मूवीज से सबको खूब हंसाया मुरुगादॉस की अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे भी हिट रही थी मणिरत्नम भी रोजा और बॉम्बे जैसे मूवीज से अपना लोहा मनवा चुके हैं राम गोपाल वर्मा का तेलुगु और हिंदी इंडस्ट्री दोनों में बड़ा नाम है प्रभुदेवा ने भी वांटेड, राउडी राठोड जैसी हिट मूवीज डायरेक्ट की हैं