शाहरुख की इस साल दो फिल्मों ने 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है

लेकिन 1900 करोड़ का कलेक्शन करने वाले ये एक्टर शाहरुख से भी आगे हैं

27 साल के जाफर सादिक की पिछली 3 फिल्में 1900 करोड़ कमा चुकी हैं

जवान, जेलर और विक्रम तीनो ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही हैं

जाफर सादिक ने तमिल सीरीज पावा कढ़ाईगल से डेब्यू किया था

उसी सीरीज से उन्हें काफी फेम भी मिला

उसके बाद विजय सेतुपति की फिल्म विक्रम से भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली

जेलर में भी अपनी एक्टिंग से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था

सादिक जवान में भी विजय सेतुपति के साथ दिखाई दिए थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक सादिक अब थलापति विजय के साथ लियो में नजर आएंगे