जवान की बंपर कमाई के चलते सक्सेस प्रेस मीट रखा गया

इवेंट के दौरान जवान की पूरी स्टार कास्ट नजर आई

दीपिका पादुकोण भी व्हाइट साड़ी में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं

इवेंट के दौरान दीपिका स्टेज पर झूमती भी नजर आईं

दीपिका का जवान में कैमियो काफी ज्यादा पसंद किया गया

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज शेयर किए हैं

एक फोटो में दीपिका, शाहरुख को किस करते दिख रही हैं

इस फोटो पर दीपिका के हसबैंड रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया है

रणवीर ने लिखा, इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है

जवान अब तक वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है