शाहरुख खान को एक फिल्म ऑफर हुई थी ये एक हॉलीवुड फिल्म थी

जिसमें शाहरुख खान को हनुमान जी के रोल के लिए ऑफर दिया गया था

उस वक्त शाहरुख खान ने इस रोल के लिए मना कर दिया

SRK ने ये कहते हुए इस रोल को मना कर दिया कि एक मूक का रोल होता तो भी कर लेता

दरअसल, शाहरुख को उस वक्त अंग्रेजी ठीक से नहीं आती थी

इसलिए उन्होंने कहा कि मूक किरदार होता तो वे कर लेते

हॉलीवुड डायरेक्टर टोनी स्कॉट इस फिल्म का कॉन्सेप्ट शाहरुख के पास लाए थे

साल 2011 में तरण आदर्श से शाहरुख खान ने इस ऑफर के बारे में खुलासा किया था

शाहरुख ने तब कहा था कि वे महाभारत बनाना चाहते हैं

उस वक्त उन्होंने कहा था कि वे रा वन जैसी महाभारत बनाना चाहते हैं