शाहरुख खान ने सालों साल बॉलीवुड में राज किया है आज भी शाहरुख टॉप एक्टर ही हैं इसका सारा क्रेडिट उनकी मेहनत और डेडिकेशन को जाता है और ये बात खुद शाहरुख के साथ काम कर चुकी फराह खान ने बताई भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने शाहरुख से जुड़ी कुछ बातें बतायीं उन्होंने बताया कि मैं हूं न मूवी में शाहरुख का एक शर्टलेस सीन था लेकिन बैक में इंजरी के कारण वे ऐसा कर न सके लेकिन ओम शांति ओम में शाहरुख ने शर्टलेस होकर दर्द ए डिस्को सांग शूट किया पानी पीने से पेट ने फूले इसलिए उन्होंने दो दिन तक पानी नहीं पिया 32 साल बाद भी शाहरुख में जवान को लेकर उन्होंने यही जज्बा देखा