जवान के हिट होने के बाद से शाहरुख कई इवेंट्स में नजर आ रहे हैं

हाल ही में एनबीटी रंगमंच क्लब में शाहरुख ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बात बताई

शाहरुख ने बताया कि बच्चों के कारण असल जिंदगी में वे थोड़े सीरियस टाइप के हैं

उन्होंने कहा कि लड़को को औरतों का ध्यान रखना सिखाना बहुत जरूरी होता है

शाहरुख ने कहा कि फिल्मों में भी वे इसी चीज का ध्यान रखते हैं

किसी भी फिल्म में वे कभी भी औरतों को किसी से कम नहीं दिखाते

उनका फोकस रहता है कि औरतें सुन्दर दिखने के साथ साथ अपना टैलेंट भी दिखा सकें

वे हमेशा ध्यान रखते हैं कि महिलाओं को इज्जत से पेश किया जाये

शाहरुख ने ये भी कहा कि फिल्मों में गाना बजाना जरूर होता है

पर कभी भी उन्होंने उन चीजों में भी उनकी गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाई