शाहरुख आजकल अपनी फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं जिसके चलते कई जगह वे इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं एक इंटरव्यू में अपने बाल्ड लुक पर किंग खान ने चौंकाने वाली बात बताई शाहरुख ने बताया कि बाल्ड लुक स्क्रिप्ट का कभी हिस्सा नहीं था ये लुक उनके एक गेटउप का हिस्सा था जो स्क्रिप्ट में थी शाहरुख ने अपने आलस के कारण भी ये लुक चुना असल में वे मेकअप करवाने के लिए 2 घंटे नहीं बैठना चाहते थे हालांकि शुरुआत में शाहरुख को डर था कि लड़कियां उन्हें ऐसे पसंद नहीं करेंगी डरावने दिखने के बावजूद उन्हें उम्मीद है कि लड़कियों को वे पसंद आएंगे किंग खान ने ये भी कहा कि उन्हें गंजी लड़कियां पसंद हैं