सुनील ग्रोवर इन दिनों जवान की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं शाहरुख की जवान में सुनील के किरदार को काफी पसंद किया गया वहीं, सुनील काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं एक्टर के फैंस उन्हें टीवी शोज में काफी मिस करते हैं सुनील ग्रोवर के रिंकू भाभी के किरदार पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया काफी समय से सुनील फिल्म और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं ई-टाइम्स से बात करते हुए सुनील ने टीवी पर लौटने के बारे में बताया सुनील ग्रोवर ने कहा कि मुझे टीवी पसंद है साड़ी पहनकर दर्शकों को एंटरटेन करने में मुझे मजा आता है एक्टर ने बताया कि औरत का किरदार मिलने पर, मैं शो जरूर करूंगा सुनील अपने कई किरदारों के साथ लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं कपिल और सुनील की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है