शाहरुख खान को उनके करियर में बेशुमार दौलत शौहरत और फैंस की मोहब्बत मिली है शाहरुख के हार्ड वर्क की वजह से उन्होंने आज काफी कुछ अचीव कर लिया है लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि किसी वजह से उन्हें ये सफलता मिल गई SRK ने इस बारे में खुद बताया था अभिषेक बच्चन ने एक बार कहा था आप ट्रूली ब्लेस्ड हैं इस पर शाहरुख ने फनी अंदाज में रिएक्ट कर कहा था मेरा ये प्रॉब्लम है कोई मेरा टैलेंट नहीं मानता सब ब्लेस्ड है ब्लेस्ड हैं कहते हैं पहले फिल्म चली तो लोग बोले डिंपल से निकल पड़ी इसकी डिंपल भी तो मेरे हैं हमारे एक ड्राइवर हुआ करते थे कबीरा वो राजेश खन्ना मिथुन चक्रवर्ती संग काम करते थे, मेरी उस वक्त 8 10 फिल्में चल गई थीं वो बोले मेरा लक ही ऐसा है जिसके साथ आ जाता हूं उसकी फिल्में चलने लगती हैं 15 साल बाद भी जब मेरी पिक्चरें चलती रहीं तो गौरी की मम्मी बोलतीं ये कुछ नहीं है मेरी लड़की की किस्मत है