कौन सी परिस्थिति में आपको तेल नहीं लगाना चाहिए? डैंड्रफ की समस्या है तो बालों में तेल न लगाएं तेल लगाने से फंगस बढ़ता है चेहरे पर पिंपल्स ज्यादा हो तो ना लगाएं इस वक़्त बालों को साफ और बिना तेल के रखें सिर में फोड़े फुंसी होने पर बैक्टीरिया के संक्रमण का कारण बन सकता है ऑयली स्कैल्प होने पर इससे हेयरफॉल और बढ़ सकता है अगर स्कैल्प में ज्यादा दिक्कत है तो डॉक्टर से दिखवाएं.