खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण के वजह से बालों की मजबूती कम हो जाती है इन नुस्खों से आप बालों को फिर से चमकदार बना सकती हैं बालों में चम्पी करना ना भूलें इससे बाल डैमेज होने से बचते हैं आंवला, रीठा, शिकाकाई का पेस्ट बनाकर हेयर वॉश करें केमिकल वाले शैंपू की जगह हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें बेसन का हेयर मास्क लगा सकती हैं ये डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है दही लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आती है तिल का तेल लगाने से बालों को झड़ने से रोक सकते हैं.