जय भानुशाली और माही विज की लव स्टोरी काफी फिल्मी है माही और जय की पहली मुलाकात क्लब में हुई समय के साथ दोनों का रिश्ता गहरा होता गया शुरुआती तीन महीने में ही जय ने माही को अपना बनाने का सोच लिया था साल 2009 में जय ने माही से अपने प्यार का इजहार किया 2010 में माही और जय शादी के बंधन में बंध गए लेकिन, दोनों की शादी में कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा लोगों को लगा कि ये कैसानोवा है, इतनी जल्दी शादी कैसे कर सकता है साल 2014 में माही और जय ने कोर्ट मैरिज भी की शादी के 9 साल बाद 2019 में ये कपल पैरेंट्स बना