ये रिश्ता क्या कहलाता है 14 सालों से टीवी पर हिट चल रहा है सालों साल कई एक्टर्स ने इसमें काम कर खूब नाम कमाया है उन्ही में से जय सोनी भी हैं जिन्होंने शो में अभिनव का रोल प्ले किया था सिद्धार्थ कानन ने हाल ही में जय सोनी से शो को बंद करवाने के लिए सवाल पूछा जिसपर जय ने कहा कि शो बंद नहीं होना चाहिए उन्होंने बोला कि शो काफी टाइम से लोगों को एंटरटेन कर रहा है उन्होंने ये भी कहा कि शो में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है जय बोले कि खुद उन्होंने इस शो में काम किया है तो वे इससे थोड़ा अटैच्ड हैं काफी शोज आते हैं पर चलते नहीं ऐसे में अगर YRKKH चल रहा है तो बड़ी बात है कई लोगों की रोजी रोटी भी शो से जुड़ी है ऐसे में जब तक चल रहा है चलने दो