जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं
जया बच्चन की लव स्टोरी भी किसी फिल्म कहानी के कम नहीं हैं
जया और अमिताभ की मुलाकात पहली बार पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई
जिसके बाद दोनों ने फिल्म जंजीर साथ में किया और फिल्म सुपरहिट रही
कुछ समय बाद ही दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी कर ली
जया और अमिताभ के शादी के तीन साल बाद रेखा ने फिल्म दो अनजाने से एंट्री मारी थी
बिग और रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट होने के साथ ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी
जया ने अपनी शादीशुदा जीवन बचाने के लिए रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया
डिनर के बाद जया रेखा को बाहर छोड़ने गई
उसी दौरान उन्होंने रेखा से कह दिया चाहे कुछ भी हो जाए,मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी