एक्ट्रेस जया बच्चन का बर्ताव पैपराजी के साथ सही नजर आता



कभी तो वह पैपराजी को डांटती नजर आती हैं



तो कभी उन्हें देखकर बिना पोज दिए चली जाती हैं



अधिकतर समय जया बच्चन के मुंह पर पैपराजी को देखकर गुस्सा ही नजर आया है



हालांकि इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला



दरसल जया हाल ही में अबू जानी के फैशन फिल्म प्रीमियर में हिस्सा लिया



यहां मौजूद पैपराजी को जया बच्चन ने हंसते हुए पोज भी दिया



ये देखकर सभी लोग हैरान हो गए थे



इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफरों से बात भी की



इसमें जया बच्चन को कैमरे पर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है