ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच अनोखा बॉन्ड है इन दिनों जया का ऐश्वर्या के बारे में एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है रेडिफ को में जया ने बताया कि अगर उन्हें ऐश की कोई बात पसंद नहीं आती तो तो वे सीधा जाकर उनके मुंह पर बोलती हैं उन्होंने ये भी कहा कि वे पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती उन्होंने कहा कि कभी ऐश को कोई बात पसंद नहीं आती तो वे भी खुलकर बोलती हैं उन्होंने ये भी कहा कि कभी कभी वे थोड़ी ड्रामेटिक हो जाती हैं ऐसे में ऐश से वे थोड़ रेस्पेक्ट चाहती हैं क्योंकि वे बड़ी हैं उन्होंने लास्ट में कहा कि जितना भी टाइम उन्हें साथ मिलता है वे अच्छे से काटती हैं उन्होंने ये भी कहा कि बहु ऐश्वर्या के साथ उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं