जिंदगी से जुड़े तमाम मुद्दों पर जया किशोरी



अपनी बातें रखती रहती हैं और लोगों को सही रास्ता दिखाती हैं.



आइए जानते हैं जया किशोरी से प्रेम का असल मतलब.



जया किशोरी प्यार को समझाने के लिए गोपियों का उद्धारण लेती हैं.



वे कहती हैं कि अगर किसी ने प्रेम को समझा है तो



वो कृष्णा के आस पास रहने वाली गोपियां थीं.



जया किशोरी का मानना है कि प्रेम करने की कोई वजह नहीं होनी चाहिए.



अगर प्रेम में कोई वजह होती है तो वो जल्द ही खत्म हो जाती है.