जया किशोरी मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. जया किशोरी की बातों को लोग खूब मानते हैं और असल जिंदगी में उसे उतारने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं जया किशोरी से जल्दी सफलता पाने के 6 मूल मंत्र. 1. पहली बात हर दिन एक नए जन्म की तरह है. ऐसे में एक दिन भी बर्बाद ना करें. 2. जो लोग अकेले चलने का हौसला रखते हैं, उनके पीछे पूरी दुनिया भागती है. 3. अगर कोई आपके साथ बुरा बर्ताव करे तो रिएक्शन देने की बजाय बातों को नज़रअंदार करें. 4. ईश्वर पर हमेशा भरोसा रखें और अपने पथ पर चलते हैं। सफलता कदम चूमेगी. 5. अपने विचारों से अपने जीवन का निर्माण करें. 6. मेहनत हमेशा सच्चे मन से करें. मेहनत कभी बर्बाद नहीं होगी.