जिस मशीन को हम जेसीबी कहते हैं. दरअसल यह एक कंपनी है, जिसका नाम जेसीबी है.

Image Source: Pexels

इस मशीन को आपने कंस्ट्रक्शन साइट पर जरूर देखा होगा.

Image Source: Pexels

इसका उपयोग अतिक्रमण हटाने के लिए भी किया जाता है.

Image Source: Pexels

पीली रंग का यह मशिन अच्छी-खासी इमारत को ध्वस्त कर देती है.

जिसे हम जेसीबी कहते हैं. दरअसल, उस मशीन का नाम बैकहो लोडर है.



Image Source: Pexels

पहला बैकहो लोडर 1953 में जेसीबी कंपनी ने बनाया था.

Image Source: Pexels

इससे पहले 1945 में इसका पहला मॉडल बनाया गया था.

Image Source: Pexels

1953 में बनाने के बाद इसका रंग नीला और लाल था.

बैकहो लोडर का रंग पीला करने की शुरुआत 1964 में हुई थी.



Image Source: Pexels

पीले रंग की विजिबिलिटी काफी अच्छी होती है, जिसे दूर से देखा जा सकता है.

Image Source: Pexels

कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए इस मशीन को पीला रंग दिया गया.