जिस मशीन को हम जेसीबी कहते हैं. दरअसल यह एक कंपनी है, जिसका नाम जेसीबी है. इस मशीन को आपने कंस्ट्रक्शन साइट पर जरूर देखा होगा. इसका उपयोग अतिक्रमण हटाने के लिए भी किया जाता है. पीली रंग का यह मशिन अच्छी-खासी इमारत को ध्वस्त कर देती है. जिसे हम जेसीबी कहते हैं. दरअसल, उस मशीन का नाम बैकहो लोडर है. पहला बैकहो लोडर 1953 में जेसीबी कंपनी ने बनाया था. इससे पहले 1945 में इसका पहला मॉडल बनाया गया था. 1953 में बनाने के बाद इसका रंग नीला और लाल था. बैकहो लोडर का रंग पीला करने की शुरुआत 1964 में हुई थी. पीले रंग की विजिबिलिटी काफी अच्छी होती है, जिसे दूर से देखा जा सकता है. कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए इस मशीन को पीला रंग दिया गया.