जींस को बार-बार धोने से उसकी चमक चली जाती है. ऐसे में जींस को जींस को बार-बार नहीं धोना चाहिए.

Image Source: Pexels

चिप बर्ग का कहना है कि जींस को कभी भी नहीं धोना चाहिए.

Image Source: Pexels

चिप बर्ग जींस कंपनी लिवाइस के सीईओ हैं.

Image Source: Pexels

चिप बर्ग के अनुसार जींस को वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए.

जींस पर लगे दाग-धब्बे को टूथब्रश से साफ करना चाहिए.



Image Source: Pexels

जींस को धोने से इसके मटेरियल को नुकसान पहुंचता है.

Image Source: Pexels

उनका कहना है कि जींस धोने से पानी भी बर्बाद होता है.

Image Source: Pexels

नई जींस को पहली बार 6 महीने बाद धोना चाहिए.

Image Source: Pexels

जींस के बैक्टीरिया से बचने के लिए जींस को रातभर फ्रिजर में रख दें.

Image Source: Pexels

सुबह फ्रिज से निकालकर धूप में सुखा दें.

Image Source: Pexels

अगर जींस को साफ करना है तो इसे ठंडे पानी से धोएं.

Image Source: Pexels

जींस को उल्टी करके धोनी चाहिए. इससे चमक बनी रहती है.