जेनिफर विंगेट इन दिनों कोड एम को लेकर हैं उत्साहित

Image Source: Isntagram

इसी बीच जेनिफर ने तलाक पर खुलकर की बात

जेनिफर ने कहा तलाक के बाद मैं बुरी तरह से टूट गई थी

मुझे लोगों के कॉमेंट्स डिस्टर्ब कर रहे थे.

उस समय हम दोनों को प्राइवेसी चाहिए थी

लेकिन लोगों ने जरा भी इस बात का ख्याल नहीं रखा

जेनिफर ने कहा उस वक्त मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी

खुद को समय के साथ मैंने संभाल लिया

मेरे और करण सिंह ग्रोवर के बारे में भद्दी-भद्दी बातें लिखीं जा रही थीं