जेनिफर विंगेट इन दिनों कोड एम को लेकर हैं उत्साहित इसी बीच जेनिफर ने तलाक पर खुलकर की बात जेनिफर ने कहा तलाक के बाद मैं बुरी तरह से टूट गई थी मुझे लोगों के कॉमेंट्स डिस्टर्ब कर रहे थे. उस समय हम दोनों को प्राइवेसी चाहिए थी लेकिन लोगों ने जरा भी इस बात का ख्याल नहीं रखा जेनिफर ने कहा उस वक्त मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी खुद को समय के साथ मैंने संभाल लिया मेरे और करण सिंह ग्रोवर के बारे में भद्दी-भद्दी बातें लिखीं जा रही थीं