एक्ट्रेस अंजलि मुखी कई बड़े टीवी शोज कर चुकी हैं इश्कबाज की टीआरपी को हाई करने के लिए एक्ट्रेस स्क्रीन पर कुछ ऐसे आई थीं एक्ट्रेस रिंकू धवन भी अपने काम को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल रही हैं एक शो के लिए वे भी बाल्ड लुक में नजर आई थीं ये वादा रहा शो को टीआरपी दिलाने के लिए एक्ट्रेस ने इस लुक को अपनाया था जेनिफर विंगेट ने भी फैंस को अपने बाल्ड लुक से हैरान कर दिया था जेनिफर विंगट ने शो बेहद के लिए बाल्ड लुक अपनाया था जेनिफर का कॉन्फिडेंस लेवल उस वक्त स्क्रीन पर नजर आया था निया शर्मा भी इस मामले में कम नहीं रहीं बेहद बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने स्क्रीन पर अपना बाल्ड लुक भी दिखाया निया शर्मा ने एक हजारों में मेरी बहना है के लिए ये लुक लिया था