जेनिफर विंगेट ने 2012 में करण सिंह ग्रोवर से हुई थी जेनिफर के इस फैसले से उनके सभी दोस्त और परिवार के लोग हैरान थे शादी के दो साल बाद जेनिफर का 2014 में तलाक हो गया था जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बताया इसके बाद उनके पैरेंट्स का कैसा रिएक्शन था जेनिफर ने कहा सबकुछ इतनी जल्दी में हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया जेनिफर लॉकडाउन के दौरान अपने पैरेंट्स के साथ रहीं जेनिफर ने बताया उनके पापा उनसे कम ही बात किया करते थे जेनिफर अपने पापा और मां के संग 2 महीने तक गोवा वाले घर में रहीं जेनिफर ने अपनी मां और पापा के संग खूब ड्रिंक किया जेनिफर ने कहा उस रात में रोना, दर्द, खुशी सबकुछ था जो बाहर निकल कर आया