सभी धर्मों में अपने पवित्र स्थल होते हैं मगर यरूशलेम इस मामले में खास है यह एक नहीं बल्किन तीन धर्मों का पवित्र स्थल है ये हैं - यहूदी, ईसाई और इस्लाम सालों से इन धर्मों के लोगों में यरूशलेम को लेकर लड़ाई होती रही है अब तक यह दो बार नष्ट हो चुका हैट 23 बार घेर लिया गया 52 बार हमला किया गया और 44 बार कब्जा कर लिया गया 637 सीई में इस पर मुसलमानों ने कब्जा कर लिया था फिर क्रिश्चियन क्रूसेडरों ने शहर पर अपना कब्जा जमा लिया वर्तमान में, यरूशलेम को लेकर इजराइल और फिलस्तीन में तनातनी बनी हुई है.