यीशु को ईश्वर का बेटा कहा जाता है ईसाईयों के मुताबिक, ईश्वर ने उन्हें संसार से अंधकार दूर करने के लिए भेजा था वे लोगों को ज्ञान की बाते बताते थे उस वक्त यहूदियों के धर्मगुरूओं ने यीशु का विरोध किया था यीशु को गोलगोथा नाम की जगह पर सूली पर चढ़ाया गया था यह जगह इजराइल की राजधानी यरूशलम है इस जगह को ऑफ द केलवेरी भी कहा जाता है इस स्थान पर चर्च ऑफ फ्लेजिलेशन है इस स्थान पर सार्वजनिक रूप से यीशु को क्रोस पर चढ़ा दिया गया था ईसाई धर्म के लोग आज भी इस जगह को महत्व देते हैं.