NMACC के इस इवेंट में जिसने सबका ध्यान खींचा वो थीं ज्वेलरी डिजाइनर सुहानी पारेख

इवेंट में सुहानी पारेख का सबसे अलग अंदाज देखने को मिला

सुहानी पारेख को इस इवेंट में 24 कैरेट गोल्ड से बना ऑफ ट्यूब ब्लाउज पहने देखा गया

सुहानी ने 24 कैरेट गोल्ड का बेली आर्मर भी पहना था

सुहानी ने अपने लुक को गोल्ड चोकर, बैंगल , ईयररिंग और रिंग के संग कंप्लीट किया था

सुहानी के बेली आर्मर पर टेक्सचरल डिटेल्स देखने को मिला

सुहानी ने ट्यूब ब्लाउज और बेली आर्मर संग ग्रे और गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी थी

सुहानी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी के फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं

सुहानी MISHO नाम से खुद का ज्वेलरी लेबल चलाती हैं

सुहानी अक्सर अपने द्वारा डिजाइन की कई ज्वैलरी को फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं

सुहानी की क्रिएटिविटी उनके हर लुक में देखने को मिलती है