यहूदी धर्म दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक है इस धर्म के अपने रीति रिवाज है इनमें कुछ ऐसी प्रथाएं हैं जिनके बारे में कम लोग जानते हैं जैसे - यहूदी लड़के लड़कियों से हाथ नहीं मिलाते इस रूढ़िवादी यहूदी प्रथा को शोमर नेगिया (shomer negiah) कहा जाता है शोमर नेगिया का शाब्दिक अर्थ है 'स्पर्श के प्रति चौकस' इसमें एक व्यक्ति विपरीत लिंग के साथ शारीरिक संपर्क से परहेज करता है इसमें तत्काल परिवार और जीवनसाथी का परहेज शामिल नहीं होता शोमर नेगिया यौन संबंधों की किसी भी संभावना को रोकने के लिए है रिपोर्ट के मुताबिक, स्पर्श करने में नीयत को भी ध्यान में रखा जाता है भीड़ में किसी को गलती से स्पर्श करना अनुचित नहीं होगा