दुनिया में यहूदी धर्म के मानने वालों की तादाद बहुत कम है एकमात्र देश इजराइल यहूदियों का अपना देश है इस धर्म के लोग अपने धर्म की मान्यताओं का सख्ती के साथ पालन करते हैं वर्तमान में इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है लोग इजराइल और यहूदी धर्म की जानकारी को काफी रोचकता से देख रहे हैं यहूदी धर्म के लोग सूअर नहीं खाते हैं यहूदी धर्म ग्रंथों में इसकी मनाही है यहूदी धर्म ग्रंथ टोरा में बताया गया है कि क्या खाना है और क्या नहीं खाना है इस ग्रंथ मे सूअर के मांस को गंदा और अवैध बताया गया है यहां तक कहा गया है कि जो सूअर खायेंगा, वो यहूदी नहीं है.