दुनिया में यहूदियों की आबादी बहुत कम है लेकिन यहूदी कमाई और संपत्ति के मामले किसे से कम नहीं है संपत्ति के मामले किसे से कम नहीं है दुनियाभर में एक से एक बढ़कर यहूदी अरबपत्ति हैं हमास से जंग के बीच फोर्ब्स की एक लिस्ट सामने आई है जिसमें 267 यहूदी अरबपतियों के नाम हैं दुनिया के 11 से 17 फीसदी डॉलर पर यहूदी अरबपतियों का कब्जा है रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स यहूदी है जिनका नाम लैरी एलिसन है, इनकी कुल संपत्ति 107 बिलियन डॉलर की है मार्क जुकरबर्ग भी यहूदी धर्म से ताल्लुक रखते हैं मार्क जुकरबर्ग का इस सूची में 16वें स्थान पर है