आमिर अली एक इंडियन मॉडल और एक्टर हैं झलक दिखला जा 11 में आमिर अली अपने फैंस का डांस से दिल जीतेंगे आमिर अली का जन्म 1 सितंबर 1977 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश में पूरी की है आमिर ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के सेंट एंथोनी हाई स्कूल से पूरी की है ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने वाशिंगटन डीसी के अमेरिकन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था उनके पास आर्ट एंड मीडिया स्टडीज में ग्रेजुएशन की डिग्री है आमिर ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल एडवरटाइजमेंट से की थी उन्होंने फिल्म ये क्या हो रहा है से फिल्मों में डेब्यू किया था आमिर ने साल 2005 में टेलीविजन पर डेब्यू टीवी सीरियल साराभाई बनाम साराभाई किया था