आमिर अली तकरीबन दो दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं उन्होंने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे में भी काम किया है उनका जन्म 1 सितंबर 1977 को मुंबई में हुआ था आमिर अली के पास 170 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है एक एपिसोड का तकरीबन 50 हजार रुपए चार्ज करते हैं उन्होंने साल 2002 में फिल्म ये क्या हो रहा है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था टेलीविजन पर उन्होंने टीवी सीरियल साराभाई बनाम साराभाई से डेब्यू किया था द गुड वाइफ नाम के एक नए सीरीज में आमिर अली दिखेंगे आमिर अली डांस रियलिटी शो नच बलिए 3 जीत चुके हैं इस बार डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में आमिर दिखने वाले हैं