करुणा पांडे एक टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जिन्हें सब टीवी सीरियल पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा की रोल के लिए जाना जाता है उत्तराखंड के देहरादून में उनका जन्म 4 सितंबर 1980 को हुआ था वो हर एपिसोड के 50 हजार चार्ज करती हैं करुणा का नेट वर्थ 3 से 4 करोड़ रुपए है वो एक एनिमल लवर भी हैं उनके पास रोमियो और बार्बी नाम के दो कुत्ते हैं उन्होंने फिल्म द बाईपास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था करुणा ने छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल वो रहने वाली महलों की से डेब्यू किया था साल 2016 की फिल्म बॉलीवुड डायरीज में लता रोल से उन्हें फेम मिला था करुणा पांडे झलक दिखला जा 11 में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखेंगी