शिव ठाकरे का रियल नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे है

शिव ठाकरे को अब आप झलक दिखला जा 11 में डांस करते दिखेंगे

उनका जन्म 9 सितंबर 1989 को महाराष्ट्र के अमरावती हुआ था

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है

शिव ठाकरे की स्कूलिंग अमरावती के संत कावरम विद्यालय से हुई है

उन्होंने नागपुर के जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन पूरी की है

शिव के पास बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री है

अमरावती में उनका अपना एक डांस स्टूडियो भी था

शिव ठाकरे का परिवार काफी गरीब था

जिसकी वजह से वो अपनी बहन के साथ दूध और अखबार बेचने का काम करते थें