टीवी स्टार शोएब इब्राहिम जल्द ही झलक दिखला जा 11 के स्टेज पर नजर आएंगे इसलिए एक्टर इन दिनों जमकर डांस का रिहर्सल कर रहे हैं लेकिन हाल ही में शोएब ने बताया कि रिहर्सल में उन्हें चोट आई है अपने एक व्लॉग के द्वारा उन्होंने फैंस से अपना दर्द शेयर किया शोएब ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है झलक दिखला जा के रिहर्सल के दौरान उनके पैर में मोच आ गई थी एक्टर ने कहा- मैं रिहर्सल के लिए जाऊंगा, मेरे पैर में अभी बहुत दर्द है परसों हम जब रिहर्सल कर रहे थे तो परफॉर्मंस में स्लाइड करना था लेकिन जब मैं खड़ा हुआ तो मेरे पैर में काफी जोर से इम्पैक्ट आया मैं कई दिनों से तकलीफ में हूं लेकिन काम तो करना ही पड़ेगा