शोएब इब्राहिम एक इंडियन एक्टर हैं जो हिंदी टेलीविजन में काम करते हैं उनका जन्म 20 जून 1987 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था उन्हें टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से फेम मिली थी अपनी को स्टार दीपिका कक्कड़ से उन्होंने 22 फरवरी 2018 में शादी की थी शोएब के पास एक मर्सिडीज बेंज कार है उसके अलावा बीएमडब्ल्यू एक्स7 कार भी है शोएब का नेटवर्थ तकरीबन 33 करोड़ से लेकर 41 करोड़ तक का है वो एक एपिसोड के 40 हजार तक चार्ज करते हैं उन्होंने साल 2009 में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था उस सीरियल का नाम है रहना है तेरी पलकों की छांव में