काजोल की बहन तनीषा इन दिनों झलक दिखला जा 11 को लेकर चर्चा में हैं तनीषा 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी वो कुंवारी है तनीषा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 39 की उम्र में उन्होंने एग्स फ्रीज करवा लिया था तनीषा ने कहा कि उन्होंने 33 की उम्र में ही एग्स फ्रीज करवाने का फैसला ले लिया था हालांकि उस वक्त तनीषा की हेल्थ कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया था लेकिन 39 की उम्र में तनीषा को फाइनली इस प्रोसेस में सफलता मिली एग्स फ्रीज करवाने के बाद तनीषा का वजन काफी बढ़ गया था हालांकि तनीषा इस बात को लेकर खुश थीं कि उन्हें मां बनने के लिए अब शादी की जल्दी नहीं है तनीषा ने कहा कि अगर उन्हें सही इंसान मिलेगा तो वो शादी जरूर करेंगी क्योंकि उनकी इच्छा है कि वो एक दिन मां जरूर बनें