एक्टर शोएब की बहन सबा ने एक बड़ा खुलासा किया है सबा ने कहा कि शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ पर डिपेंडेंट हैं शोएब इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के कंटेस्टेंट हैं नए एपिसोड में उनकी बहन सबा ने उनके बारे में कई बातें कहीं उन्होंने कहा शोएब बेहद लॉयल रहा है अपने माता पिता की सलाह को फॉलो करता है आगे सबा कहती हैं लेकिन घर पर शोएब दीपिका पर बेहद डिपेंडेंट है सबा कहती हैं वह इतना डिपेंडेंट कि हर वक्त उनके साथ ही रहता है दिन भर खोए हुए मजनू की तरह दीपिका का पीछा करता रहता है शोएब और दीपिका फरवरी 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे उनका एक बेटा रुहान है