काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी इन दिनों झलक दिखला जा को लेकर सुर्खियों में हैं शो में शानदार परफॉर्मेंस के जरिए तनीषा लोगों और जजेस का दिल जीत रही हैं हाल ही में तनीषा ने बताया कि वो शादीशुदा हैं या नहीं तनीषा ने बताया कि वो शादीशुदा नहीं हैं दरअसल कुछ वक्त पहले तनीषा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें बिछिया पहने नजर आई थीं ऐसे में लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि तनीषा ने गुपचुप शादी कर ली है तनीषा ने बताया महाराष्ट्र में मिथक है कि बिछिया पहनने से काफी सारी शरीर की दिक्कतें ठीक होती हैं इस मिथक की वजह से ही तनीषा ने बिछिया पहनी थी लेकिन जब लोगों ने शादी की बातें बनानी शुरू कर दी तो उन्हें अजीब लगा तनीषा ने कहा कि वो एक दिन शादी जरूर करेंगी लेकिन अभी नहीं की है