टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा शुरू होने वाला है

फैंस के अंदर नए सीजन को लेकर काफी क्रेज है

ऐसे में कंटेस्टेंट्स के साथ साथ जजेस के भी नाम सामने आ गए हैं

आइये जानते है झलक दिखला जा के जजेस और उनकी फीस के बारे में

शो में फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान बतौर जज आएंगी

अमर उजाला के मुताबिक फराह हर एपिसोड का 5 लाख तक लेंगी

कोरियोग्राफर रह चुके टैलेंटेड एक्टर अरशद वारसी भी शो को जज करेंगे

अरशद हर एपिसोड का 8 लाख यानि पूरे सीजन का करीब 1 करोड़ तक लेंगे

बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका भी शो में जज बनकर आएंगी

मलाइका हर एपिसोड के 15 लाख यानि पूरे सीजन के 3 करोड़ से ज्यादा लेंगी