हेमंत सोरेन के परिवार में कौन-कौन?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी
कल्पना सोरेन इस वक्त खूब चर्चाओं में हैं

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी 7 फरवरी 2006 में
जनजातीय तरीके से हुई थी

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के दो बेटे हैं
जिनका नाम निखिल और अंश है

हेमंत सोरेन के पिता का नाम शिबू सोरेन है
इनके तीन बेटे और एक बेटी है

शिबू सोरेन के तीन बेटे दुर्गा, हेमंत और बसंत है
जिनमें से दुर्गा सोरेन का निधन हो चुका है

ये सभी लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं
हालांकि कल्पना इस लिस्ट में शामिल नहीं है



अब कल्पना सोरेन के झारखंड के
नए सीएम बनने की चर्चाएं तेज हैं



हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन तीन बार सीएम रह चुके हैं



शिबू सोरेन का परिवार काफी समय से
राजनीति में एक्टिव है