सोरेन सरकार ने शुरू की है मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना. पशुपालन उपकरण खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी. बकरी, सूक, बत्तख पालन को 100 प्रतिशत सब्सिडी देती सरकार. योजना से राज्य में दूध, मीट, अंडो का उत्पादन बढ़ेगा. योजना केवल केवल झारखंड के पशुपालकों के लिए है. मदद के लिए कृषि पशुपालन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर. 0651-2401040, 0651-2401067पर कॉल कर मदद ले सकते हैं किसान. कॉल करते ही किसानों को रेस्पांस मिलेगा. राज्य सरकार ने किसान पाठशाला भी शुरू की है. किसानों को खेती, पशुपालन को लेकर जागरुक किया जा रहा है.