भारत में कई नदियां हैं, जिनसे कई महत्व और मान्यताएं जुड़ी हैं.

हिंदू धर्म में नदियों को पवित्र और पूजनीय मानकर पूजा जाता है.

लेकिन एक ऐसी नदी है, जिसमें पानी नहीं बल्कि सोना बहता है.

यह नदी झारखंड की राजधानी रांची में है, जिसका नाम है स्वर्णरेखा नदी.

यह नदी झारखंड, प. बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बहती है.

इस नदी के रेत में सोने के कण होते हैं, जिसे छानकर निकाला जाता है.

लोगों का मानना है कि नदी में सोने के कण करकरी नदी से बहकर आते हैं.

हालांकि नदी में सोने के कण कैसे आते हैं, इसका रहस्य अबतक नहीं सुलझा है.