झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है



13 और 20 नवंबर 2024 को दो चरणों में 81 सीटों पर वोटिंग होगी



झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 के चुनाव में 30 सीटें जीती थी



कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की



वहीं आरजेडी और लेफ्ट को एक-एक सीट पर जीत मिली थी



विपक्षी दल बीजेपी को तब 25 सीटें मिली थी



आजसू 2 और जेवीएम 3 सीटों पर जीती थी



झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और लेफ्ट गठबंधन कर चुनावी मैदान में है



उसका मुकाबला बीजेपी, आजसू और जेडीयू गठबंधन से है