आपने कई तरह के साग खाए होंगे, लेकिन आज हम एक खास साग के बारे में बताएंगे

यह साग न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है

इसे खाने से आपका शरीर अंदर से साफ और डिटॉक्स हो जाएगा

यह आदिवासियों का फेवरेट साग है

झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में ट्रेड एक्सपो में नीलम देवी इस साग को बेच रही हैं

इस साग का नाम कुटाई साग है, जो आदिवासियों के बीच काफी प्रचलित है

नीलम देवी बताती हैं कि वे हर दूसरे-तीसरे दिन इसकी सब्जी या सूप बनाकर पीते हैं

साथ ही इसे चावल के साथ भी खाया जाता है

वे इसे इसलिए खाते हैं क्योंकि इसके कई फायदे हैं

इससे आप कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं.