झारखंड भारत का एक विविध राज्य है

साथ ही इसकी धार्मिक आबादी भी विविध है

ये राज्य अपने झरनों, पहाड़ियों और पवित्र स्थानों के लिए जाना जाता है

झारखंड की कुल आबादी 32,988,134 है

इस राज्य में हर धर्म के लोग रहते हैं

इसमें 22,376,051 हिंदू आबादी है

लेकिन, हम बात कर रहे हैं कि यहां की मुस्लिम आबादी कितनी है?

अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए

इस्लाम दूसरा सबसे अधिक पालन किया जाने वाला धर्म है

झारखंड में मुस्लिम आबादी कुल 3.30 करोड़ में से 47.94 लाख (14.53 प्रतिशत) है.