झारखंड का पतरालू वैली मनाली के नाम से मशहूर है।

यह जगह रांची से 25 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिले में स्थित है

पतरालू वैली 1300 फीट की ऊंचाई पर है

घने जंगल और घुमावदार रास्ते इसे खास बनाते हैं

यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बेहद सुंदर होता है

पतरालू वैली को हरे-भरे पहाड़ी इलाकों से घेर रखा है

यह जगह शांति और सुकून पाने के लिए बेहतरीन है

झारखंड में घूमने की आदर्श जगह है पतरालू वैली

इस जगह की खूबसूरती हिमाचल के मनाली जैसी है

पतरालू वैली में समय बिताना आपको शांति का अहसास कराएगा.