31 दिसंबर को रांची में न्यू ईयर पार्टियों की धूम मचने वाली है



रांची के बिशु पैलेस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास डीजे, सूफी, क्लासिक और मॉडर्न सॉन्ग का मिश्रण होगा



यह फैमिली इवेंट है, जिसमें लोग अपने परिवार के साथ आ सकते हैं



बिशु पैलेस में सिंगल एंट्री के लिए टिकट 999 रुपये है



कांके रिसोर्ट में मुंबई से डीजे आ रहे हैं



कांके रिसोर्ट में स्विमिंग पूल के पास पार्टी होगी



कांके रिसोर्ट के टिकट की कीमत 2000 रुपये है



रांची के रिंग रोड स्थित मल्हारी मल्हारी में खुले आसमान के नीचे डीजे और ढोल-नगाड़ों का फ्यूजन होगा



मल्हारी मल्हारी के टिकट की कीमत 999 रुपये है



नेवर द लेस में सिंगर परफॉर्म करेंगे टिकट 999 रुपये से शुरू होते हैं.